Indian Idol 14, Sanjay Dutt, Nargis Dutt, Indian Idol, Sunil Dutt, Hindi Conema, Bollywood
सोनी टीवी पर चलने वाला इंडियन आइडल 14 का यह सीजन दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहा है। इस शो को शनिवार और रविवार के दिन दिखा या जाता है। हर विकेंड पर कोहिना कोही मेहमान बुलाए जाते हैं। उसी तरह संजय दत्त को बुलाया गया था, इस दौरान संजय दत्त को पूछा गया की आपका और आपके माता पिता का रिश्ता कैसे था, तो उसे बताते वक्त काफी भावुक होते हुए नज़र आए। संजय दत्त ने कहा की मैं अपनी मां के साथ समय नही बीता पाया
Indian Idol 14 :
Indian Idol 14, यह शो एक छोटे पड़े पर आने वाला काफी प्रचलित शो है। इस सीजन को लोगो द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। शो पर संजय दत्त को बुलाया गया था और जब उनके माता पिता के साथ उनके रिश्ते के बारे में उनसे पूछता तो वह कहने लगे हम लोग अपने माता पिता और ग्रांटेड लेते हैं, मेरी मां मुझे बोलती थी को संजू मेरे साथ बैठ मेरे साथ टाइम गुजर में जब चली जाऊंगी फिर तुझे बुरा लगेगा अब मुझे इस लगता है कि उस वक्त मैंने उनके साथ वक्त गुजारा होता तो आज मुझे ये अफसोस नहीं होता।
Nargis Dutt :
नरगिस दत्त यह प्रचलित अभिनेत्री थी। उनने हिंदी सिनेमा के इतिहास में काफी अच्छे सिनेमा में काम किया है। वह तीन दशकों तक अपनी कला के माध्यम से लोगोका मनोरंजन कर रही थी । नरगिस ने 1958 में अभिनेता सुनील दत्त से शादी की उनको तीन बच्चे हुए उसमे संजय दत्त। और दो बेटियां हुई। संजय दत्त एक अच्छे अभिनेता है तो वही दूसरी और बेटी राजनीति में सक्रिय हैं। नरगिस को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री फिल्मफेयर पुरस्कार और राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला है। मदर इंडिया ऑस्कर पुरस्कार के नामांकित भी थे।
संजय दत्त के माता पिता की मृत्यु :
संजय दत्त यह जब एक्टिंग में अपनी शुरुवात की थी तब उनकी पहली फिल्म रॉकी के प्रीमियम के तीन दिन पहले 3 मई 1981 को अपनी मां नरगिस को खो दिया था। उस समय संजय दत्त केवल 21 साल के थे। वही संजय दत्त ने 46 की उम्र में अपने पिता को खो दिया। इस के बाद वह काफी दुःखी हुए। संजय दत्त अब अपने एक्टिंग के दाम पर काफी पसंद किए जाने वाले अभिनेता में से एक है।
अन्य पढे:
Richest Person In Asia: गौतम अदानी बने मुकेश अंबानी से अमीर |
Redmi Note 13 Pro+ 5G: जबरदस्त फीचर के साथ होगया है मोबाइल लॉन्च |
Killer Soup Trailer: मनोज बाजपेयी, कोंकणा सेनशर्मा दिखेंगे क्राइम सीन में |
यह जानकारी आपको कैसी लगी हमको कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और अपने दोस्तों को यह जानकारी जरुर शेयर कीजिए धन्यवाद।
FAQ :
संजय दत्त के माता पिता की मृत्यु?
3 मई 1981 को अपनी मां नरगिस को खो दिया था। उस समय संजय दत्त केवल 21 साल के थे। वही संजय दत्त ने 46 की उम्र में अपने पिता को खो दिया।