Sora Openai Tool, Chatgpt Sora Openai, Sora Openai in Hindi, Chatgpt, make money in solar in Hindi, OpenAi in Sora in Hindi
नमस्कार दोस्तों Openai ने मार्केट में Chatgpt जैसे टूल मार्केट में लॉन्च करने में बाद लोग उसे काफी पसंद करने लगे है। अब इस बीच लोगों की डिमांड देखते हुए Openai ने यह निर्णय लिया है, कि वह Ai से वीडियो बनाने वाली टूल भी जनरेट करने वाला है। जिसका नाम Sora होने वाला है।
Sora में आप किसी भी प्रकार की टैक्स फॉर्मेट में जानकारी देके वीडियो हासिल कर सकते हैं। इसी तरह इमेज डालकर भी वीडियो जनरेट कर सकते हैं। और आपका कोई भी वीडियो हो उसी वीडियो को अलग फॉर्म में भी बनाकर आपको देने वाली है। इस टूल की मार्केट में अभी से ही काफी चर्चा हो रही है। लोग इस टूल का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे है। तो चलिए जानते हैं कैसे बनाया जाता है छोरा से वीडियो।
बेस्ट क्वालिटी वीडियो क्रिएट करे :
टेक्नोलॉजी जैसे जैसे बढ़ते जा रही है। उस तरह लोगों की जिंदगी आसान होते जा रही है। इस बीच अब openai ने टैक्स टू वीडियो इस टूल के साथ मार्केट में एंट्री की है। कुछ दिन पहले ही OpenAi के CEO ने यह जानकारी दी है, कि openai अब आप के लिए Sora नाम की टूल के साथ वीडियो जनरेट करने वाला है।
इस टूल में आप टैक्स द्वारा जानकारी दे सकते हैं। और उसी जानकारी के आधार पर यह टूल आपको एक वीडियो क्रिएट करके देगा। इसमें आप इमेजिनरी दुनिया का भी वीडियो बना सकते हैं। और यह वीडियो प्रोफेशनल होने वाली है। जिसको ह्यूमन टच दिया जाने वाला है। इसमें हमने कुछ वीडियो दिए हैं यह वीडियो इस टूल के जरिए टेस्ट किया जा रहे हैं।
इमेजिनरी बेस वीडियो:
इस टूल में अगर कोई यूजर को उसके विचार सरणी के अनुसार वीडियो चाहिए तो वह अपने स्क्रिप्ट मे उसकी जानकारी दे। उसके बाद यह टूल उसके आधार पर वीडियो जनरेट करके देगी। उदाहरण के तौर पर अगर यूजर को किसी सुनी गई जगह के बारे में वीडियो जनरेट करना है, तो उस तरह स्क्रिप्ट बनाकर उसे टूल में डाल सकता है। वह टूल स्क्रिप्ट के अनुसार वीडियो क्रिएट करके देगी।
60 सेकंड का वीडियो बना कर देगी:
Sora मे 60 सेकंड तक का लंबा वीडियो आप क्रिएट कर सकते हैं। आगे जाकर इसकी लेंथ बढ़ सकती है। लेकिन यह 60 सेकंड का वीडियो काफी प्रोफेशनल तरीके से क्रिएट किया जाने वाला है। इससे पहले भी काफी बड़ी टेक कंपनियों ने वीडियो क्रिएट टूल की घोषणा की थी। लेकिन इस टूल की यूनिक बात यह है की, यह प्रोफेशनल वीडियो क्रिएट करता है। जो की देखने में कभी भी नहीं लगता कि यह AI बेस वीडियो है।
Sora पब्लिक यूजर के लिए कब खुली की जाएगी:
अच्छी क्वालिटी के प्रोडक्ट के लिए तो राह देखनी पड़ती है। इस तरह इस टूल का भी है। मार्केट में काफी बड़े पैमाने पर इसकी चर्चा हो रही है। जिसमें Openai कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर डालें, तो इस टूल की चर्चा पूरे मार्केट में फैल गई। लोग अब काफी बे सबरिसे इस टूल का इंतजार कर रहे है। लेकिन आपको बता दें कि इस टूल की अभी टेस्टिंग चल रही है। इसमें कुछ खामियां होगी तो वह दुरुस्त करके कुछ ही दिनों में यूजर के लिए इस टूल को खुला किया जाएगा।
Sora Openai Tool, की यह जानकारी आपको कैसी लगी हमे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और अपने सभी दोस्तों को यह जानकारी जरुर शेयर कीजिए धन्यवाद।