Who is Srinivas Pallia, Wipro New CEO: श्रीनिवास पालिया बने विप्रो के नए सीईओ:

Spread the love

Wipro New CEO, Srinivas Pallia विप्रो के नए सीईओ बने। श्रीनिवास पालिया कंपनी के दिग्गज है। यह पिछले तीन दशकों से कंपनी में काम कर रहे हैं। कंपनी में इन्होंने अलग-अलग पदों पर काम किया है। इस लेख में हम श्रीनिवास पालिया के बारे में सब कुछ जानने की कोशिश करेंगे।

विप्रो ने श्रीनिवास पालिया को कंपनी का नया सीईओ बनने की घोषणा कर दी है। वह थेयरी डेलापोर्ट का स्थान लेंगे उनकी जगह पर आब श्रीनिवास पालिया काम करते हुए नजर आएंगे।

Wipro New CEO:

भारत की तीसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी विप्रो लिमिटेड ने अपनी नई सीईओ और एचडी की घोषणा कर दी है। विप्रो के नए सीईओ श्रीनिवास पालिया रहने वाले हैं। जिन्होंने विप्रो में अपने 30 दशक से अधिक काम किया है।

फिलाल Thierry Delaporte यह इस पद पर है। यह कंपनी में मई महीने के अंत तक कार्यरत रहने वाले हैं। उसके बाद उनकी जगह श्रीनिवास पालिया को दी जाने वाली है। ऐसा कंपनी ने कहा है।

Sonam Wangchuk News: सोनम वांगचुक क्यों निकल रहे है मार्च :

Who is Srinivas Pallia:

श्रीनिवास पालिया पिछले तीन दशक से विप्रो लिमिटेड से जुड़े हैं। वह 1992 से कंपनी का हिस्सा बने हैं। और उन्होंने कंपनी में अलग-अलग पदों पर काम भी किया है।

हाल ही में उन्होंने कंपनी के तेजी से बढ़ते बाजार अमेरिका 1 आपके लिए सीईओ के रूप में काम किया है। उसे वक्त उनका काफी प्रशंसा भी मिली थी।

श्रीनिवास पालिया 1992 में जब कंपनी से जुड़े उसके बाद उन्होंने कंपनी में काफी बड़े पदभार संभाले हैं जिनमें से उन्होंने विप्रो के कंज्यूमर बिजनेस यूनिटी और बिजनेस एप्लीकेशन सर्विस ग्लोबल हेड भी रह चुके हैं।

श्रीनिवास पालिया ने अपनी इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस की बैचलर डिग्री इंजीनियर और मास्टर्स डिग्री मैनेजमेंट स्टडीज में ली है।

श्रीनिवास पलिया ने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल और मैकगिल एक्जीक्यूटिव इंस्टिट्यूट में कार्यकारी कार्यक्रम भी पूरा किया है।

Doodhvala Success Story: OYO की नौकरी छोड़ कर कमा रहे है करोड़ों रुपए!

इस दिन से संभालेंगे कार्यभाल:

कंपनी से दी गई जानकारी के मुताबिक श्रीनिवास पलिया Thierry Delaporte की जगह  कार्यभार संभालने वाले हैं। Thierry Delaporte यह मैं महीने के अंत तक इस पद पर काम करते हुए नजर आने वाले हैं। मैं महीने के बाद श्रीनिवास पलिया इस पद से अपना नया कार्यभाल संभालने वाली है ऐसी कंपनी ने जानकारी दी है।

Who is Srinivas Pallia, Wipro New CEO, की कि यह जानकारी आपको कैसी लगी हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और अपनी सभी दोस्तों को यह जानकारी जरुर शेयर कीजिए धन्यवाद।

Best Investment Scheme 2024| Top Senior Citizens Scheme 2024 :


Spread the love

Leave a Comment

ऊर्फी जावेद ने 10 या 20 नहीं पहना 100 किलो का गाउन, टेम्पो से निकली उर्फी तो देखते रह गए लोग। मिस्टर ऐंड मिसेज माही न्यू रिलीज़ डेट। इस दिन पर्दे पर धमाल मचाने आ रहे हैं राजकुमार राव एंड जान्हवी कपूर Maidaan फिल्म हुईं हैं रिलीज़, फिल्म को देखने से खुद को नही रोक पाएंगे आप। ‘दो और दो प्यार’ का पहला पोस्टर जारी हुआ जल्द ही होगा ट्रेलर रिलीज। पुष्पा 2 में रश्मिका मंदाना का श्रीवल्ली लुक देख हो जाओगे घायल