Best Investment Scheme 2024| Top Senior Citizens Scheme 2024 :

Spread the love

Best Investment Scheme 2024, भारत में 149 मिलियन से ज्यादा एल्डर लोग है यानी 60 साल से भी ज्यादा उम्र के लोग भारत में बड़े पैमाने पर है। इस उम्र में अपने आप को फाइनेंशली स्टेबल रखना काफी महत्वपूर्ण होता है। इसलिए हम आपके लिए Top 5 Senior citizens Scheme 2024 लेकर आए हैं। तो चलिए जानते हैं ऐसे कौन सी और स्कीम है जिसमें आपको ज्यादा रिटर्न मिल सकती है।

Senior Citizen Savings Schemes:

यह स्कीम पोस्ट ऑफिस की एक महत्वपूर्ण स्कीम मानी जाती है। यह स्कीम सीनियर सिटीजन के लिए एक रेगुलर इनकम का जरिया भी है। आपके इन्वेस्टमेंट पर आपको गारंटीड रिटर्न मिलेंगे। इस स्कीम में आप 60 साल तक इन्वेस्टमेंट कर सकते हो।

अगर आपकी उम्र 55 साल से ऊपर है। और अपने VRS ले लिया है। फिर भी आप इस स्कीम में अकाउंट ओपन कर सकते हो। इस स्कीम में करंट रिटर्न 8.2% का है। इस स्कीम की मेच्योरिटी पीरियड 5 साल की है लेकिन आप इसको आगे 3 सालके लिए बडा भी सकते हो। इसमें हमें 1.5 लाख तक का टैक्स डिबेट मिलता है। इस स्कीम में आप मिनिमम ₹1000 और मैक्सिमम 30 लख रुपए तक इन्वेस्ट कर सकते हो।

Free Money Schemes By Government of India|Latest Govt Schemes 2024:

RBI Flexi Saving Bonds :

नाम से ही पता चल रहा है कि आरबीआई इस स्कीम को चलती है। यह स्कीम सिर्फ सीनियर सिटीजन के लिए ही नहीं तो कोई भी व्यक्ति इसमें अकाउंट खुलवा सकता है। इस स्कीम में हमारा पैसा 7 साल के लिए लॉक हो जाता है। यह बॉन्ड नेशनलाइज्ड बैंक और कुछ प्राइवेट बैंक से ही खरीदे जा सकते हैं।

इस स्कीम में आपको कम से कम ₹1000 इन्वेस्ट करने होंगे और आगे ₹1000 के मल्टीपल में ही पैसे इन्वेस्ट करने होंगे। इस स्कीम में इन्वेस्टमेंट करने की कोई भी एज लिमिट नहीं है। इस स्कीम का करंट इंटरेस्ट रेट 8.05% है। योर स्कीम टैक्सेबल है और इसकी में टीडीएस भी कट सकता है।

जैसा कि हमने बताया यह स्कीम सबके लिए है और मैच्योरिटी प्रेड 7 साल का है। लेकिन अगर आप सीनियर सिटीजन है। और आपकी उम्र 80 साल से ऊपर है, तो यह स्कीम मैं आपके लिए मेच्योरिट पीरियड 4 साल है। अगर आपकी उम्र 70 – 80 इसके बीच है तो मेच्योरिटी पीरियड 5 साल का है। उसी के साथ आपकी उम्र 60 – 70 साल के बीच है तो मेच्योरिटी पीरियड 6 साल का है।

5 Tax Saving Investment Plans 2024: इस स्कीम में करें इन्वेस्ट और बचाएं टैक्स।

Bank RD| Best Investment Scheme 2024:

अक्सर ऐसा माना जाता है कि बैंक आईडी में इंटरेस्ट कम मिलता है लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है सीनियर सिटीजन के लिए बैंक रोड में इंटरेस्ट रेट ज्यादा दिया जाता है। जोकि लगभग 7% से 8% तक होता है।

इसका अकाउंट खुलवाने के लिए आपका जिस भी बैंक में सेविंग अकाउंट है। उस बैंक में आप अकाउंट खुलवा सकते हो। इसका मेच्योरिटी पीरियड आप अपने मुताबित तय कर सकते हो। रोड में पैसे इन्वेस्ट करना सबसे आसान माना जाता है।

Fixed Deposit:

यह भी सीनियर सिटीजन के लिए इन्वेस्टमेंट के लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन माना जाता है। इसमें भी आमतौर पर इंटरेस्ट रेट काम रहता है लेकिन सीनियर सिटीजन के लिए इंटरेस्ट रेट थोड़ा ज्यादा रहता है। इसमें कोई भी रिस्क नहीं होने के कारण सीनियर सिटीजन के लिए यह ऑप्शन बेस्ट रहता है।

एचडी के लिए आप किसी भी बैंक में अकाउंट खुलवा सकते हैं। इसमें आप अपने सुविधा के अनुसार मैच्योरिटी टाइम डिसाइड कर सकते हैं। बहुत सारी बैंक में सीनियर सिटीजन के लिए स्पेशल स्कीम निकाली जाती है और उसे पर इंटरेस्ट रेट भी ज्यादा होता है। SBI में 7.50% तो HDFC मे 7.75% इंटरेस्ट रेट मिलता है।

5 Best Investment Plans for Monthly Income|MIS Schemes for Fixed Income

Post Payment Bank:

सीनियर सिटीजन के लिए बेस्ट की पोस्ट ऑफिस में ही चालू की थी। और हर वक्त पोस्ट ऑफिस में सीनियर सिटीजन के लिए बेस्ट स्कीम निकाली जाती है। पोस्ट ऑफिस में बैंक से भी ज्यादा इंटरेस्ट रेट दिया जाता है। पोस्ट ऑफिस में ऐसे बहुत सारे स्कीम निकले हैं जिसका फायदा सीनियर सिटीजन को हो सकता है।

Best Investment Scheme 2024, यह जानकारी आपको कैसी लगी हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और अपने सभी दोस्तों को यह जानकारी जरुर शेयर कीजिए धन्यवाद।


Spread the love

Leave a Comment

ऊर्फी जावेद ने 10 या 20 नहीं पहना 100 किलो का गाउन, टेम्पो से निकली उर्फी तो देखते रह गए लोग। मिस्टर ऐंड मिसेज माही न्यू रिलीज़ डेट। इस दिन पर्दे पर धमाल मचाने आ रहे हैं राजकुमार राव एंड जान्हवी कपूर Maidaan फिल्म हुईं हैं रिलीज़, फिल्म को देखने से खुद को नही रोक पाएंगे आप। ‘दो और दो प्यार’ का पहला पोस्टर जारी हुआ जल्द ही होगा ट्रेलर रिलीज। पुष्पा 2 में रश्मिका मंदाना का श्रीवल्ली लुक देख हो जाओगे घायल