Captain Miller Review, धनुष पिछले साल उतने नजर नहीं आए लिकिन 2024 के शुरुवात मेही Caltain Miller के साथ धनुष वापसी कर रहा है। यह फिल्म काफी चर्चा में रही है, जबसे इस फिल्म का ट्रेलर आया है उस समय से लोग खूब चर्चा कर रहे है। या एक एक्शन और सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है। इस फिल्म में सुपर स्टार धनुष काफी खतरनाक लुक में नजर आ रहे हैं। 12 जनवरी से सिनेमा हॉल में यह फिल्म आई है। यह फिल्म तमिल, हिंदी और कन्नड़ भाषा में रिलीज होने वाली है। इसी फिल्म के रिव्यू के बड़ी बात करेंगे।
Captain Miller डायरेक्टर :
Captain Miller के डायरेक्टर अरुण मथेश्वरन यह हिंसक फिल्म और अपने शानदार सिनेमैटोग्राफि के लिए जाने जाते है। अरुण मथेश्वरन पहले से ही दो बदला लेने वाले एक्शन ड्रामा फिल्म के चर्चा में है। इस बार वह बड़े कैनवास के साथ यह फिल्म बनाई है। उसी के साथ अरुण का यह कहना है कि उनके पिछले फिल्म के तरह यह फिल्म हिंसक कही है। ऐसे में था देखना देहात जरूरी है की एक बेस्ट एक्टर और डायरेक्टर की यह फिल्म कैसी होंगी।
अरुण कहते है की मेरे यह सबसे कम हिंसक फिल्म है। मै एक सुपर स्टार के साथ काम कर रह हू। और वह सामना और अपने प्रशंसकों के साथ आता है। यह फिल्म बढ़िया सिनेमैटोग्राफि के साथ हुई है। यह देखना काफी दिलचस्प होगा की लोगो दौरा इस फिल्म को कितनी पसंद मिलती है।
Captain Miller Public Review:
Captain Miller Public Review, धनुष यह एक काफी अच्छे एक्टर हैं। हमने धनुष को ज्यादा तर रोमांटिक फिल्म में देखा है। धनुष अपना हर रोल काफी अच्छे तरह से निभाते हैं। उसी तरह अब वह कैप्टन मिलर में एक्शन के साथ नज़र आयेंगे। इस फिल्म में धनुष का लुक काफी अच्छा बाडिया लग रहा है। इसे पहिले आपने धनुष की एस नही देखा होंगा। धनुष के साथ बाकी एक्टर ने भी काफी अच्छा काम किया है।
अगर बात इस फिल्म की जाए तो फिल्म काफी अच्छी बनी है। यह फिल्म एक्शन थ्रिलर मूवी है। इसकी कहानी आपको जोड़कर रखती है। पहिले हाफ ने कहानिको बोल्ड करने पर जोर दिया है, तो सेंकड हाफ में कहानी को आगे बढ़ाया है। आपको यह फिल्म कहानी के रूप से बंधा के रखती है। इस फिल्म के एक्शन के तो लोग दीवाने हो रहे हैं। इस में सभी एक्टर का काम आपको पसंद आयेगा उसी के साथ कैप्टन धनुष के फैटिंग सीन को देखने में अलग ही मजा आता है।
Captain Miller Acter:
Captain Miller, यह फिल्म के राइटर डायरेक्टर अरुण मथेश्वरन यह है। और प्रोड्यूसर सेंधील थ्यागराजन और अर्जुन थ्यागराजन यह है। बात एक्टर की जाए तो धनुष के साथ हमको शिव राजकुमार, प्रियंका अरुल मोहन, संदीप किशन और जॉन कोककेन यह मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म में जीवी प्रकाश ने संगीत दिया है। सिद्धार्थ नूनी द्वारा सिनेमैटोग्राफि संभाली गई है।
अन्य पढे:
Captain Miller की यह जानकारी आपको कैसी लगी हमे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और अपने अभी दोस्तो के साथ शेयर कीजिए धन्यवाद।