Fateh Official Teaser: अब Sonu sood दिखेंगे बड़े पर्देपर :

Spread the love

Fateh Official Teaser, Fateh Official Trailer, Sonu sood, Jacqueline Fernandez, Sonu sood New Film, Fateh, Fateh Teaser

सोनू सूद बड़े दिनों बाद अब बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। Fateh यह फिल्म उन्होंने खुद ही डायरेक्ट की है। और वह खुद इस फिल्म में लीड रोल करते हुए नजर आने वाले हैं। उनके साथ जैकलिन फर्नांडीज भी नजर आने वाली है। सोनू सूद ने खुद उनके ऑफिशल अकाउंट से पोस्टर लांच करते हुए कहा कि आज ही इस फिल्म का टीजर होगा रिलीज।

फिल्म का टीजर रिलीज हो गया है। जिसकी साउंड इफैक्ट काफी खतरनाक नजर आ रही है। उसी के साथ उसे फिल्म की कहानी क्राईम थ्रिलर होने वाली है, ऐसा भी अनुमान लगाया जा रहा है। तो चलिए जानते हैं फिल्म का टीजर कैसा है।

Sonu sood ने किया पोस्टर लॉन्च:

जी हां दोस्तों सोनू सूद बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट से यह पोस्टर लांच करते हुए अपने फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है। फतेह इस नई फिल्म को वह खुद ही डायरेक्ट भी कर रहे हैं। सोनू सूद के साथ लीड रोल में जैकलिन भी नजर आने वाली है।

पोस्ट में सोनू सूद खून से सने हुए हाथ में पेन अपने मुट्ठी में पकड़े हुए नज़र आ रहे है। इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है कि “किसी को कम मत समझो” पावर पैक एक्शन के लिए तैयार हो जाओ। पोस्ट देखकर पता चल रहा है, कि यह फिल्म एक्शन से भरपूर होने वाली है। सोनू सूद अपने फैंस के लिए बड़े पर्दे पर बड़ी एक्शन फिल्म लेकर जल्द ही आने वाले हैं।

Fateh Official Teaser:

ट्रेलर की शुरुवात में ही आवाज आती है, की फतेह 19 मार्च को तुमने 40 आदमी, उतने में दूसरी आवाज आती है 40 नहीं 50 आदमी 10 की बॉडी कभी मिलेगी नहीं। उसे पर सामने से आवाज आती है। इस पर कुछ कहना है तुम्हें, दूसरी तरफ से सोनू सूद बोलते हैं भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। आगे सोनू सूद कहते हैं जो आया है वह जाएगा अभी। उसी के साथ कुछ ऐक्शन भी नजर आते हैं।

Top 5 Crime Thriller Hindi Web Series 2024: यह पाच वेब सीरीज आपको जरूर देखनी चाहिए।

टीजर में आवाज सुनकर ही पता चलता है कि यह फिल्म क्राईम थ्रिलर फिल्म रहने वाली है। उसी के साथ फिल्म में एक्शन भी भारी मात्रा में रहने वाली है। आपको बता दे कि यह फिल्म एक साइबर क्राईम थ्रिलर फिल्म है। जो कि पंजाब की कहानी पर आधारित है। अब तक यह कंफर्म नहीं हुआ है की फिल्म कब तक सिनेमाघर में दस्तक देगी। लेकिन कहां जा रहा है कि जल्द ही यह फिल्म सिनेमाघर में आ सकती है।

Fateh Official Teaser

Fateh Cast:

फतेह इस फिल्म को खुद सोनू सूद ने डायरेक्ट किया है। फतेह को प्रोड्यूस किया है जी स्टूडियो और सोनाली सूद ने। फिल्में लीड रोल में सोनू सूद के साथ जैकलिन फर्नांडीज नजर आने वाली है उसी के साथ शिव जोती राजपूत भी नजर आने वाली है।

Yodha Public Review| Yodha Movie: फिल्म देखानेके बाद लोगो बताया फिल्म के बारे में !

Fateh Official Teaser, की यह जानकारी आपको कैसी लगी हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और अपने सभी दोस्तों को यह जानकारी जरुर शेयर कीजिए धन्यवाद।


Spread the love

Leave a Comment

ऊर्फी जावेद ने 10 या 20 नहीं पहना 100 किलो का गाउन, टेम्पो से निकली उर्फी तो देखते रह गए लोग। मिस्टर ऐंड मिसेज माही न्यू रिलीज़ डेट। इस दिन पर्दे पर धमाल मचाने आ रहे हैं राजकुमार राव एंड जान्हवी कपूर Maidaan फिल्म हुईं हैं रिलीज़, फिल्म को देखने से खुद को नही रोक पाएंगे आप। ‘दो और दो प्यार’ का पहला पोस्टर जारी हुआ जल्द ही होगा ट्रेलर रिलीज। पुष्पा 2 में रश्मिका मंदाना का श्रीवल्ली लुक देख हो जाओगे घायल