Madgaon Express Public Review, हिंदी सिनेमा में अब हमें कॉमेडी फिल्में कम देखने को मिल रही है। अक्सर देखनेको मिलता है की कॉमेडी फिल्मों को लोग काफी पसंद करते है। लेकिन उस तरह का कंटेंट और हिंदी सिनेमा में देखने को नहीं मिल रहा है। लेकिन 22 मार्च को रिलीज हुई मडगांव एक्सप्रेस में लोगों का दिल जीत लिया।
Madgaon Express यह कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म को जाने माने अभिनेता कुणाल खेमू ने डायरेक्ट किया है। फिल्म की कहानी हम सबको रिलेट करने वाली है। फिल्म देखने के बाद लोगों ने फिल्म काफी तारीफ की है। उसी के साथ फिल्म के बारे में काफी अच्छे रिव्यू दिए हैं। लोग कह रहे है की फिल्म ने उनको काफी हंसाया है। और फिल्म से हमने नहीं लगाई थी लेकिन कुणाल खेरू ने कमाल कर दिया।
Madgaon Express Public Review:
मडगांव एक्सप्रेस यह फिल्म देखने के बाद लोगों ने अपनी राय देना चालू कर दिया है। फिल्म देखने के बाद कुछ लोग कह रहे हैं, कि जैसे हमने गोलमाल, भागम भाग, फिर हेरा फेरी इस तरह की फिल्में देखी थी, लग रहा है कि वही दौर फिरसे लौट आएगा। मडगांव एक्सप्रेस यह बेहतरीन कॉमेडी फिल्म है। जो कि हर इंसान ने देखना चाहिए ऐसा लोगों का कहना है। इस फिल्म में एक लाफटर थेरेपी दी जाती है, ऐसा भी कुछ लोगों का कहना है।
हर वह इंसान जो की फिल्म देखकर आ रहा है। वह फिल्म को पॉजिटिव रिव्यू ही दे रहा है। फिल्म अपने मकसद में कामयाब होते हुए नजर आ रही है। फिल्म के लेखक की, फिल्म के डायरेक्टर की, फिल्म के सभी एक्टर की काफी तारीफ अब होने लगी है। फिल्में मे कोई भी बड़ा स्टार नहीं होते हुए भी फिल्म अपने कहानी के दम पर लोगों को पसंद आ रही है। फिल्म के बारे में ज्यादा लोगों को पता नहीं है। लेकिन यह फिल्म लोगों ने जरूर देखनी चाहिए ऐसा भी यूजर्स कह रहे हैं।
Madgaon Express Trailer: ट्रेलर देखकर हंसी नहीं रुकेगी !
Madgaon Express कहानी:
फिल्में मुंबई के तीन दोस्तों की कहानी दिखाई गई है। जो की बचपन से ही गोवा जाने का सपना देखते हैं। बड़े होते होते जैसे तैसे करके उनका गोवा जाने का प्लान रेडी हो जाता है। वह मडगांव एक्सप्रेस से गोवा जाने के लिए निकलते हैं लेकिन मडगांव में उनके बैग एक्सचेंज होती है, और वह गोवा पहुंचते हैं।
गोवा पहुंचने के बाद वह तीनों भी ड्रग्स के चक्कर में फंस जाते हैं। उस बैग में ढेर सारा पैसा और बंदूक भी रहती है। पहले यह तीन दोस्त गोवा पहुंचने के लिए तरसते थे लेकिन अब वह गोवा से बाहर निकालने के लिए तरसते हैं। फिल्म देखते वक्त आपको यह कहानी अपनी ही लगती है, और आपकी हंसी नहीं रुक पाती है। इन सभी के बीच से यह कैसे बहार पढ़ते हैं। यह देखने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी।
Swatantrya Veer Savarkar Trailer: ट्रेलर देखकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे।
Madgaon Express cast:
मडगांव एक्सप्रेस इस फिल्म में हमें ओट जगत के फेमस एक्टर प्रतीक गांधी, द्विवेदू और अविनाश तिवारी नजर आते हैं तो उसी के साथ फिल्म में उपेंद्र लिमए, छाया कदम, नोरा फते भी नजर आती है।
इस फिल्म को इतना बढ़िया बनाने का क्रेडिट इस फिल्म के राइटर डायरेक्टर और जाने-माने एक्टर कुणाल खेमू को जाता है। डायरेक्टर के तौर पर उनकी यह पहली फिल्म है।
Madgaon Express Public Review, की यह कहानी आपको कैसी लगी हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और अपने सभी दोस्तों को यह जानकारी जरुर शेयर कीजिए धन्यवाद।