Poco X6 5G : बस 20 हजार में है यह मोबाईल।

Spread the love

Poco X6 5G, स्मार्टफोन लॉन्च हो गया है। poco अपने ग्राहकों के लिए काफी बाडिया फीचर के साथ मोबाइल लॉन्च कर रहा है। कुछ दिनों पहिले Poco X6 pro आया था तभी से poco X6 की काफी चर्चा मार्केट में हो रही थी। अभी के एक्सपेक्टेशन से भी अच्छा यह स्मार्टफोन मॉडल है। यह मोबाइल फोन काफी अच्छे लुक के साथ देखने को मिलता है। इस मोबाईल के बढ़िया फीचर्स और 5100mAh की बैटरी के साथ यह मोबाइल मिलता है। तो चलिए मोबाइल के बाकी सभी फीचर्स के बारे मे देखते हैं।

Poco X6 5G डिजाईन :

दोस्तो अगर बात Poco X6 5G के डिजाइन की की जाए तो, मोबाईल फोन काफी अच्छे डिजाइन के साथ मिलता है। इसमें पीछे हमे बड़ा सा कैमेरा साइज देखनेको मिलता है। जो की हर एक poco के मोबाइल में आता है। उसी के साथ हमे लाइट में मार्बल फिंश ज्यासा लुक देता है। कलर कोऑर्डिनेट फ्रेम आती है, डार्क कलर में डार्क फ्रेम आती है। इसमें हमे वाइड, ब्लैक, ग्रे इस कलर में यह मोबाइल फोन देखने को मिलता है।

Poco X6 5G

Poco X6 5G Ficher :

Poco X6 5G Camera :

अगर बात करे Poco X6 5G स्मार्टफोन के कैमरा की तो काफी बेहतरीन कैमरा देखनेको मिलते हैं। उसमे हमे बैक साइड में 64MP (main ois) पहिला कैमरा है, तो दूसरा 8MP (ultra wide) है। तो उसी के साथ 2MP (macro) सेंसर आता है। उसी के साथ फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा भी आता है। फोटो क्वॉलिटी अच्छी है। कलर में भी हम अच्छी फोटो क्लिक कर सकते है। वीडियो क्वॉलिटी भी अच्छी देखनेको मिल रही है। सेल्फी कैमरा 16MP का है, तो फोटो क्वॉलिटी काफी अच्छा है।

Poco X6 5G Camera

Poco X6 5G Display and Battery:

Poco X6 5G, स्मार्टफोन में हमे काफी अच्छा डिस्प्ले मिलता है। स्क्रीन काफी पतली नजर आतीं है, जोकि काफी यूजफुल है। डिस्प्ले 6.67इंच का 120Hz का एमोलेड डिस्प्ले आता है। 1.5k के साथ डोलिबी विजन का सपोर्ट भी मिलता है। 2160Hz TSR भी है, उसी के साथ 1800nits ब्राइटनेस भी आता है। अगर बैटरी देखी जाए तो 5100mAh की आती है। उसी के साथ हमे 67W का चार्जर भी मिलता है।

Poco X6 5G Display

Poco X6 5G Storage and specifications:

Poco X6 5G, स्मार्टफोन में हमे मिलता 8GB Ram के साथ 256GB का स्टोरेज मिलता है। सेकेंड वेरिएंट में 12GB Ram के साथ 256GB का स्टोरेज मिलता है। थ्रेड वेरिएंट में 12GB Ram के साथ 512GB का स्टोरेज मिलता है। अगर स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर के साथ आता है। अंतुतू स्क्रोर 6 लाख के भी ऊपर का आता है।

Poco X6 5G Storage and specifications

Poco X6 5G Mobile Price:

Poco X6 5G स्मार्टफोन लॉन्च होगया है। ऊपर दिए गए बढ़िया फीचर्स के साथ यह मोबाइल मार्केट में अवेलेबल होगया है। इस की कीमत की बात करे तो पहिले वेरिएंट में 19,999 में यह मोबाइल आता है। उसी के साथ दूसरे वेरिएंट में 21,999 की कीमत रखी गई है। और तीसरे वेरिएंट में 22,999 के साथ यह मोबाइल देखनेको मिलता है। बड़ी फीचर के साथ कम प्राइस में यह मोबाइल हमे मिलता है।

Poco X6 5G Mobile

यह भी पढ़े:

Hanuman Box office collection Day 1 & Day 2: पहिले दिन ही इतना पैसा कमाया इस फिल्म ने
Captain Miller Review: धनुष की नई फिल्म कैप्टन मिलर कैसी है।
Devara Teaser in NTR : इस फिल्म का टीजर देख के हो जाएंगे आप हैरान
Poco X6 5G

Poco X6 5G, इस मोबाइल फोन की जानकारी आपको कैसी लगी हमे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं, और अपने दोस्तों के साथ यह जानकारी जरुर शेयर कीजिए धन्यवाद।


Spread the love

Leave a Comment

ऊर्फी जावेद ने 10 या 20 नहीं पहना 100 किलो का गाउन, टेम्पो से निकली उर्फी तो देखते रह गए लोग। मिस्टर ऐंड मिसेज माही न्यू रिलीज़ डेट। इस दिन पर्दे पर धमाल मचाने आ रहे हैं राजकुमार राव एंड जान्हवी कपूर Maidaan फिल्म हुईं हैं रिलीज़, फिल्म को देखने से खुद को नही रोक पाएंगे आप। ‘दो और दो प्यार’ का पहला पोस्टर जारी हुआ जल्द ही होगा ट्रेलर रिलीज। पुष्पा 2 में रश्मिका मंदाना का श्रीवल्ली लुक देख हो जाओगे घायल