Samsung galaxy F15 5G, Samsung galaxy F15 5G price, Samsung galaxy F15 5G launch date, Samsung galaxy F15 specification, Samsung galaxy F15 battery, Samsung galaxy F15 Camera
नमस्कार दोस्तों सैमसंग हर समय अपने क्वालिटी पर काफी ध्यान देता है। सैमसंग का इस साल का यह पहला फोन है और सैमसंग ने कम कीमत पर काफी अच्छी सर्विस इस फोन से दी है। इस फोन में 6000mAh की बैटरी है। और फोन के बाकी के स्पेसिफिकेशन तो काफी बढ़िया नजर आ रहे हैं।
इस प्राइस रेंज में हमें इतनी अच्छी बैटरी और इतने अच्छे स्पेसिफिकेशन के साथ और कोई मोबाइल देखने को नहीं मिलता है। उसी के साथ मोबाइल का कैमरा सेटअप और मोबाइल की डिस्प्ले सेटअप काफी बढ़िया नजर आ रहा है। तो चलिए जानते हैं मोबाइल के बाकी फीचर के बारे में।
Samsung galaxy F15 Display:
Samsung galaxy F15 5G के डिस्प्ले की बात करे तो 6.5″ FHD+ अमोलेट डिस्प्ले मिलता है। उस मे 90Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है। फोन में हमे 800nits का ब्राइटनेस का सपोर्ट भी मिलता है। डिस्प्ले के मामले में फोन फुल एचडी प्लस है। SGS के लो लाइट सर्टिफिकेट के साथ यह मोबाइल आपको मिलता है।
Samsung galaxy F15 specification :
अगर बात की जाए इस फोन के स्पेसिफिकेशन की तो Dimensity 6100+ (6nm) के साथ मिलता है। और आपको बता दे इसमें आपको दो वेरिएंट मिलेंगे पहिला 4GB+128GB और दूसरा 6GB+128GB यह दो वेरिएंट इस फोन में अवेलेबल है। इसमें अंतूतू स्कोर 4 लाख के ऊपर ही आता है। जो की एक काफी अच्छा स्कोर माना जाता है।
Samsung galaxy F15 Battery:
अगर मोबाइल के बैटरी की बात करें तो इस रेंज में इतनी बड़ी बैटरी किसी भी मोबाइल की नहीं है। लेकिन Samsung galaxy F15 में आपको 6000mAh की बैटरी मिलती है। उसी के साथ 25W का चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है।
Samsung galaxy F15 Camera:
इस फोन में हमें ट्रिपल कैमरा सेटअप नजर आता है। बैक साइड में पाहिला 50MP, दूसरा 5MP (ultra), तीसरा 2MP (Macro) मिलता है। उसी के साथ अगर फ्रंट कैमरा की बात करे तो 13MP सेल्फी कैमरा मिलता है। फोन के कैमरा क्वालिटी काफी अच्छी है और आप इस कैमरा से वीडियो और फोटो काफी बढ़िया क्वालिटी पर क्लिक कर सकते हो।
Samsung galaxy F15 Price:
अक्सर हम ऐसे क्वालिटी के मोबाइल देखते हैं तो हमें लगता है कि इनकी प्राइस बहुत ज्यादा होगी लेकिन सैमसंग ने इस बार काफी कम कीमत पर काफी बढ़िया क्वालिटी मोबाइल लांच किया है। और इस मोबाइल में हमें दो वेरिएंट नजर आते हैं
4 मार्च 2024 से इस फोन की अर्ली सेल चालू होने वाली है इस फोन में आपको काफी ऑफर भी मिल रहे हैं। 4GB+128GB में ₹15,999 लेकिन। लॉन्च ऑफर पर ₹12,999 में मिल रहा है। इस में आप को ₹1000 रुपए का कैश बैक भी मिल रहा है। तो यह फोन आप को ₹11,999 में मिलेगा।
दूसरा व्हेरियांत 6GB+128GB आप को लॉन्च प्राइस पर ₹14,499 मिल रहा है। इसके भी आप को ₹1000 का कैशबैक मिल रहा है। तो यह फोन आप को ₹13,499 में मिलता है।
Samsung galaxy F15, की यह जानकारी आपको कैसी लगी हमे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और अपने सभी दोस्तों को यह जानकारी जरुर शेयर कीजिए धन्यवाद।